प्रतापगढ़
हमारे देश की स्टार खिलाड़ी विनेश फोगाट अपना शानदार खेल खेलते हुए कुश्ती के फाइनल मैच में पहुंच चुकी थी, परंतु अचानक से खबर आई की उन्हें मैच से अयोग्य घोषित कर दिया गया है।
उक्त मामले में उ0प्र0कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर आज जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ0 नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में एक ज्ञापन जिलाधिकारी के कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से जिलाध्यक्ष डॉ0 नीरज त्रिपाठी ने कहा है कि देश की बेटी विनेश फोगाट ने अपना शानदार खेल खेलते हुए कुश्ती में फाइनल मैच में पहुंच कर विश्व विजेता खिलाड़ी को हराकर जीत हासिल कर ली थी। परंतु कल अचानक खबर आई कि उन्हें केवल 100 ग्राम वजन बढ़ने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के साथ गए अधिकारियों ने इस पर कोई आपत्ति भी नहीं जताई, इससे यह प्रतीत होता है कि उसके खिलाफ गहरी साजिश की गई है। उन्होंने कहा कि फोगाट को मैडल मिलने से किसे दिक्कत हो सकती थी और साजिश में कौन शामिल था, यह जांच का विषय है।
महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस जनों ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा0वी0के0सिंह, नगर अध्यक्ष इरफान अली, कोषाध्यक्ष वेदांत तिवारी, सेवादल प्रदेश सचिव प्रेम शंकर द्विवेदी, एससी जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार सरोज,राधे श्याम दूबे, सदर ब्लॉक प्रभारी मो.वसीम, साहिल, एडवोकेट विवेक तिवारी,सेवादल उपाध्यक्ष राम रतन तिवारी, अभय किशोर तिवारी, अश्वनी उपाध्याय, सुरेश मिश्रा, कृष्ण कान्त शुक्ल, मो सईद, मो0नसीम, मोहर्रम अली, राम धन यादव सहित अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे