राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में आज शैक्षिक सत्र 2024-25 में महाविद्यालय में आने वाले एवं यहां से स्थानांतरित होने वाले प्राध्यापक एवं कर्मचारियों का हार्दिक स्वागत एवं विदाई समारोह का आयोजन महाविद्यालय स्टाफ क्लब द्वारा किया गया। विदित हो कि जुलाई माह में वनस्पति विज्ञान विभाग में डॉ हसीन अहमद राजकीय महाविद्यालय, बलिया से स्थानांतरित होकर आए जबकि अंग्रेजी विभाग के डॉ अभिषेक सिंह स्थानांतरित होकर राजकीय महाविद्यालय, बांगरमऊ उन्नाव गए। इसी प्रकार महाविद्यालय के श्री शिवम सिंह एवं श्रीमती लवली सिंह वरिष्ठ लिपिक पद पर प्रोन्नत होकर क्रमशः राजकीय महाविद्यालय यूसुफपुर, गाजीपुर एवं राजकीय महाविद्यालय, बगली पिंजरा, मऊ स्थानांतरित हुए। जबकि श्री राहुल राव एवं श्री अमन मौर्य स्थानांतरित होकर राजकीय महाविद्यालय चंदौली और मऊ से स्थानांतरित होकर महाविद्यालय आए। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अनीता कुमारी ने विदारत प्राध्यापक एवं कर्मचारियों को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं आगंतुक प्राध्यापक एवं कर्मचारियों का स्वागत पुष्पगुच्छ, पेन एवं डायरी भेट कर किया।
इसके पूर्व अंग्रेजी विभाग की छात्राओं ने अपने प्रिय प्रोफेसर डॉ अभिषेक सिंह के स्वागत एवं विदाई में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा भेंट स्वरूप स्मृति चिन्ह एवं उपहार प्रस्तुत किया। डॉ अभिषेक सिंह एवं शिवम सिंह ने महाविद्यालय में अपने विशिष्ट अनुभवो एवं संस्मरणों को साझा किया और बताया कि यहां पर जिसने कार्य कर लिया वह कहीं पर भी कार्य कर सकता है। यह महाविद्यालय अपनी विशिष्ट कार्य संस्कृति के कारण पूर्वांचल में बेजोड़ है और यह उनकी यादों में जीवन भर बना रहेगा।
इस अवसर प्रोफेसर उमाशंकर प्रसाद, डॉ सारिका सिंह, श्री राधेश्याम कुशवाहा आदि ने अपने उद्गार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉ शंभू शरण प्रसाद, मीडिया प्रभारी डॉ शिव कुमार, डॉ अमित यादव, डॉ मनीष सोनकर, डॉ अकबरे आजम, डॉ नेहा कुमारी, डॉ रामनाथ केसरवानी, डॉ पीयूष सिंह, डॉ हरेंद्र यादव, डॉ शिखा सिंह समेत समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा। इस कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ शशिकला जायसवाल एवं आभार ज्ञापन डॉ विकास सिंह ने किया।