गाज़ीपुर
राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में शैक्षिक सत्र 2024-25 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन एवं प्रवेश काउंसलिंग जारी है । प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अनिता कुमारी के अनुसार सभी इच्छुक और अर्ह छात्राएं बी ए प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु 10 अगस्त 2024 तक अपना ऑनलाइन आवेदन कर प्रवेश प्रभारी डॉ शिव कुमार से संपर्क कर विषय आवंटन करा सकती हैं।
महाविद्यालय प्रवेश प्रभारी डॉ शिव कुमार के अनुसार एम ए एवं एमएससी प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश काउंसलिंग हेतु मेरिट सूची जारी हो गई हैं। 8 एवं 9 अगस्त को 10:00 से 12:00 बजे के मध्य संपन्न होगी। छात्राएं प्रवेश काउंसलिंग के लिए अपने प्रवेश आवेदन तथा समस्त शैक्षिक प्रपत्रों की मूल एवं छाया प्रतियों के साथ महाविद्यालय में अपने संबंधित विषय के विभाग प्रभारी से संपर्क कर अपना प्रवेश सुनिश्चित करा लें।
महाविद्यालय में प्रवेश प्राप्त सभी छात्राएं निर्धारित समय सारणी के अनुसार कक्षाओं में नियमित रूप से उपस्थित हो तथा फीस जमा कर अपने परिचय पत्र एवं लाइब्रेरी कार्ड अवश्य प्राप्त कर लें तथा उसे अपने पास सदैव रखें।