कुंडा प्रतापगढ़ :- कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन की बैठक में जिला अध्यक्ष डा नीरज त्रिपाठी ने कुंडा डाक बंगले में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने आप को राहुल गांधी समझ कर काम करे तभी संघठन मजबूत होगा। बिना संगठन के लड़ाई आसान नहीं होती ,प्रत्येक कार्यकर्ता को गांव गांव जाकर राहुल गांधी जी नीतियों और इंडिया गठबन्धन की नीतियों की चर्चा करें।
त्रिपाठी ने बताया कि कांग्रेस आज पूरे देश में किसान, मजदूर, मजबूर,महिला,गरीब,मजलूम ,बेसहारा की लड़ाई लड़ रही है जिससे आम जनता में कांग्रेस के प्रति विश्वास बड़ा है लोगों को आज कांग्रेस से उम्मीद है जिसका लाभ कार्यकताओं को लेना चाहिए गांव गांव जाकर लोगों की समस्या को जानना होगा और समस्या को अधिकारियों के संज्ञान में लाकर उसका हल निकालना होगा जिससे लोगों में कांग्रेस के प्रति विश्वास बड़ेगा और कांग्रेस भी मजबूत होगी।।
प्रेस प्रतिनिधियों से बात करते हुए श्री त्रिपाठी ने कहा की आज सरकार की उदासीनता के कारण किसान परेशान है नहरों में पानी नहीं है, गांवों में बिजली नहीं है अगर है तो लो वोल्टेज है गोदाम में खाद नहीं है जिससे किसानों की फसलें सुख रही हैं।
कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है हाल ही में कुंडा विधान सभा के हाथीगंवा थाना क्षेत्र के नौबस्ता विराहीन पुर में महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया गया भरी पंचायत में महिला के बाल नोचे गए , पीटा गया,कपड़े फाड़े गए,योगी सरकार की यही उपलब्धि है जहां खास करके महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है , महिलाओं के सम्मान में कांग्रेस आज प्रशासन ने दो दो हाथ करने को तैयार है।
बैठक के उपरांत अपना दल एस, कुंडा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आनन्द पटेल जी व नागेंद्र यादव जी राहुल गांधी जी के कार्यों व कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर अपने समर्थको के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की l
बैठक के बाद पी सी सी सदस्य दिलीप गौतम की माता जी के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त किया l
बैठक में जिला उपाध्यक्ष डा वी के सिंह, किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष करुण पांडेय, पूर्व प्रदेश सचिव उज्जवल शुक्ला, सेवादल प्रदेश सचिव प्रेम शंकर द्विवेदी, जिला उपाध्यक्ष इंद्रानंद तिवारी, पूर्व प्रत्याशी कुंडा योगेश यादव, मीडिया विभाग के राष्ट्रीय समन्यवक संदीप तिवारी, पूर्व प्रत्याशी बाबागंज बीना रानी, संजय शुक्ला, विजय शंकर तिवारी, पूर्व प्रमुख विशम्भर सरोज,बृजेश त्रिपाठी, राकेश गौतम,सुरेंद्र गौतम, रज्जन मिश्रा, राम शंकर मिश्र , प्रमोद तिवारी, नूर आलम, एडवो राम खेलावन सरोज, मेराज अंसारी, संदीप सिंह, मो यूसुफ, शिव कुमार, पीसीसी दिलीप गौतम, मिथिलेश, आनंद पटेल, मो रिजवान, मुन्ना लाल यादव,अमरजीत, मो दिलशाद,नागेंद्र यादव आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे l