
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक द्वारा राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाज़ीपुर को गाजीपुर जनपद के समस्त महाविद्यालयों की वार्षिक प्रायोगिक/मौखिकी परीक्षा हेतु परीक्षा केंद्र बनाया गया हैं। इस संदर्भ में प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अनिता कुमारी की अध्यक्षता में आज एक बैठक संपन्न हुई जिसमें विभिन्न विभाग प्रभारियों द्वारा वाह्य परीक्षको से वार्ता कर मौखिकी /प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि निर्धारित की गई। सभी संबद्ध महाविद्यालयो को इस संदर्भ में ई मेल भेजा जा चुका है ताकि वह अपने विद्यार्थियों को मौखिकी / प्रायोगिक परीक्षा की सूचना का ससमय दे सकें। विषयवार परीक्षा आयोजित करने की तिथि निम्नलिखित है-
अर्थशास्त्र,हिंदी, अंग्रेज़ी, गृहविज्ञान, चित्रकला,जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, राजनीति शास्त्र, शारीरिक शिक्षा स्नातक/स्नातकोत्तर-9 अगस्त 2024 को आयोजित की जाएगी।
मनोविज्ञान, संस्कृत, इतिहास की स्नातक एवं स्नातकोत्तर की प्रायोगिक /मौखिक की परीक्षा दिनांक 10 अगस्त 2024 को आयोजित की जाएगी।
समाजशास्त्र, रसायन विज्ञान, की स्नातक एवं स्नातकोत्तर की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 11 अगस्त 2024 को आयोजित की जाएगी।
सभी विद्यार्थी महाविद्यालय में निर्धारित तिथियां को 9:00 बजे अपने प्रवेश पत्र, आधार कार्ड एवं प्रायोगिक रिकॉर्ड फाइल के साथ निर्धारित विभाग मे अनिवार्य रूप से उपस्थित हो।
प्रायोगिक परीक्षा के संदर्भ में किसी भी प्रकार की सूचना के संदर्भ में प्रायोगिक परीक्षा प्रभारी डॉ अमित यादव सहायक परीक्षा प्रभारी डॉ मनीष कुमार सोनकर एवं डा आनंद चौधरी सहायक परीक्षा प्रभारी से संपर्क कर सकते हैं। प्राचार्य प्रो. अनिता कुमारी ने बताया कि परीक्षा संबंधित समस्त तैयारी कर ली गई है एवं सभी संबंधित विषय प्रभारी उपरोक्त कार्य के लिए निर्धारित कर दिए गए हैं।