उ0 प्र0कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री मा0 अजय राय के आह्वान पर भाजपा नेता अनुराग ठाकुर द्वारा हमारे लोकप्रिय नेता मा0 राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष (लोकसभा) के विरुद्ध अपशब्द कहे जाने को लेकर आज यहां आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष डॉ0 नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में भाजपा नेता अनुराग ठाकुर का पुतला फूंककर अपना रोष व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ0 नीरज त्रिपाठी ने कहा कि देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले गांधी परिवार के मा.राहुल गांधी जी से उनकी जाति पूछकर अनुराग ठाकुर ने देश का अपमान किया है उन्हें सदन के साथ साथ मीडिया के माध्यम से देश से माफी मांगनी चाहिए l
राहुल जी का परिवार शहादत और बलिदान देने वालों का परिवार है और शहादत की ना कोई जाति होती, ना कोई धर्म होता,उसकी जाति और उसका धर्म सिर्फ उसका देश होता है।
कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव प्रेमशंकर द्विवेदी व नगर अध्यक्ष इरफान अली ने संयुक्त रूप से कहा कि अनुराग ठाकुर पहली बार अपशब्द नहीं कहे हैं, उन्होंने पहले भी कहा था, गोली मारो———-। यह इनकी आदत बन चुकी है। भाजपा को इनकी भाषा व जुबान पर लगाम लगानी चाहिए। इन्हें मा0 राहुल गांधी ही नहीं, किसी को भी अपशब्द व गाली देने का काम नहीं करना चाहिए
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा0वी0के0सिंह, कोषाध्यक्ष वेदांत तिवारी,SC जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार सरोज, सदर ब्लॉक प्रभारी मो.वसीम,राधे श्याम दूबे,ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष तिवारी, बेलाल अहमद,फतेह बहादुर सिंह, रवि प्रताप सिंह,पृथ्वीराज गौतम,मकसूद अली, रियाज समाजसेवी, मो.सईद, साहिल,विनय मिश्रा, सहित अनेक कांग्रेस जन मौजूद रहे