
9 अप्रैल 2025 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाज़ीपुर की प्रज्ञा रेंजर्स का वार्षिक पुरस्कार वितरण रंगारंग कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक समारोह के साथ संपन्न हुआ। छात्राओं ने हर्ष ध्वनि एवं रेंजर्स ताली, स्कार्फ के साथ अपने प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अनीता कुमारी, जिला आयुक्त (रोवर) एवं पूर्व रेंजर प्रभारी डॉ शिव कुमार, रेंजर प्रभारी डॉ शिखा सिंह तथा साथी प्राध्यापकों का स्वागत किया। कार्यक्रम के आरंभ में प्राचार्य एवं उपस्थित प्राध्यापको ने दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस दौरान संगीत एवं प्रज्ञा रेंजर छात्राओं ने स्वागत गीत, नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों की वाहवाही लूटी। पुरस्कार वितरण के पूर्व छात्राओं प्रज्ञा वर्मा, रागिनी कुशवाहा, अंकिता पांडेय, रिमझिम बिंद, रोली कुशवाहा ने समागम एवं स्काउटिंग से जुड़े अपने संस्मरणों को साझा करते हुए इसे अनुभव से परिपूर्ण, रोचक बहुत कुछ सीखने वाला एवं एवं जीवन में आनंद भरने वाला समय बताया।
विदित हो कि वर्ष भर प्रज्ञा रेंजर विभिन्न महाविद्यालयी, विश्वविद्यालय एवं जनपद की गतिविधियों में शामिल रही। इस दौरान इन्होंने जनपद समागम में द्वितीय स्थान, विश्वविद्यालय समागम में प्रथम स्थान तथा प्रादेशिक समागम में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपनी टीम एवं महाविद्यालय को गौरवान्वित किया। समागमों की यह यात्रा उनके परिश्रम, मेधा एवं कौशल के प्रदर्शन एवं टीम एकजुटता का प्रतिफल रही। इस अवसर पर प्राप्त मेडल, ट्रॉफी, स्मृति चिन्ह एवं प्रादेशिक समागम में विशेष रूप से प्राप्त स्काउट कप, टीशर्ट, बैग आदि का वितरण किया गया। झोली भर पुरस्कार प्राप्त कर इनका चेहरा हर्ष एवं उल्लास से भर गया। टीम लीडर्स रितु यादव, रोली कुशवाहा, सविता, समीना, अंकिता पांडेय एवं रिमझिम बिंद ने समागमों की ट्रॉफी को महाविद्यालय प्राचार्य मैम को सौंपा।
इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अनिता कुमारी ने उन्हें इसी प्रकार भविष्य में भी मेहनत करने, एकजुट रहने तथा अपने लक्ष्य प्राप्ति तक श्रम करते रहने की अपील किया। जिला आयुक्त (रोवर) डॉ शिव कुमार ने रेंजर्स को समागमो की भांति आगामी सेमेस्टर परीक्षाओं में भी परिश्रम कर अधिक से अधिक अंक प्राप्त करने तथा स्काउटिंग से जुड़े अपने अनुभवों को जीवन भर संजोने एवं प्रसन्न रहो, तैयार रहो सेवा करो को जीवन में उतारने का आवाहन किया। रेंजर प्रभारी डॉ शिखा सिंह ने प्राचार्य, पूर्व प्रभारी, महाविद्यालय परिवार एवं प्रज्ञा रेंजर्स का आभार प्रकट करते हुए भविष्य में भी इसी तरीके से प्रज्ञा रेंजर का परचम प्रदेश तक लहराने की अपेक्षा व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन रेंजर लीडर रितु यादव एवं साथी संध्या राजभर ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में डॉ सारिका सिंह, डॉ संगीता, डॉ विकास सिंह, डॉ रामनाथ, डॉ निरंजन कुमार, डॉ ओम शिवानी, आयुश्री सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं। इस कार्यक्रम के दौरान संगीत विभाग एवं इतिहास विभाग की परिषदीय प्रतियोगिताओं की विजेता छात्राओं को प्रभारी डॉ शिखा सिंह, डॉ सारिका सिंह एवं प्राचार्य प्रोफेसर अनिता कुमारी मैंम द्वारा पुरस्कार एवं मैडल प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में रेंजर, इतिहास और संगीत विभाग की मेधावी एवं उत्साही छात्राएं उपस्थित रही।