
प्रयागराज
22 जून को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री श्याम लाल पाल जी संघर्षशील समाजवादी कार्यकर्त्ता और एडवोकेट हाईकोर्ट रेहान अहमद के साथ मतदान के दिन हुई करेली थाने में बर्बरता की घटना के विषय में उनके घर मिलने आए और हर संभव मदद का भरोसा दिया। और पी डी ए के समाज के लोगों से मुलाकात भी की। प्रदेश अध्यक्ष जी के साथ माननीय एमएलसी साहब मानसिंह जी, फूलपुर लोकसभा प्रत्याशी अमरनाथ मौर्या जी, जिला अध्यक्ष अनिल यादव जी, नगर महाअध्यक्ष इफ्तिखार हुसैन जी, महानगर महासचिव रविंदर यादव जी तथा अन्य समाजवादी नेता और कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।