
करछना के बसही गांव में कारगिल में अपनी अदम्य उतसाहस व वीरता दिखाने वाले शहीद लालमणि यादव जी का स्मारक जर्जर बना हुआ है जो लंबे कालखंड के उपरांत स्मारक काफी जर्जर हो चुका है जिससे क्षेत्र के लोगो में आक्रोश व्याप्त हैं ग्रामीणों का मांग है इसका सुंदरीकरण कराया जाए मांग करने वाले ग्रामीणों में मुख्य रूप से सनी बसही अजय यादव भोला यादव पंजाब मोहित मुरली रहे