
बढ़ती हुई महंगाई और घटती हुई कमाई को देखते हुए युवा कांग्रेस नेता अंकुश सिंह ने नगर आयुक्त महापालिका प्रयागराज से अनुरोध किया इस बार जल और गृह कर के करों में लगभग तीन गुना अधिक वृद्धि की गई है जो हम पहले कर रहे थे यह देशवासियों की तुलना में काफी अधिक है , आम जन के हित के लिए करों पर सरकार और प्रशासन पुनर्विचार करें और इन करो कम करे जिससे आम जन को परेशानी न हो सके