मऊ में बुनकर,शिक्षा एवम चिकत्सा व्यवस्था को सही करने के लिए ज़िला अधिकारी महोदय के नाम से सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया गया एवम NEET परीक्षा के परिणाम में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने दिया धरना प्रदर्शन एवं राष्ट्रपति महोदया का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष विक्रम जीत सिंह ने कहा कि घोसी लोकसभा चुनाव के समय हमलोगो ने कहा था कि सबसे पहले बुनकरों का मुद्दा उठाया जाएगा इसलिए बुनकरों की फ्लैट रेट पासबुक 2006 शासनादेश 72 रुपया प्रति लूम को पुनः लागू किया जाए।बुनकरों के साथ बिजली चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली बंद की जाए।सरकार बुनकरों की साड़ी सरकारी रेट पर खरीद कर खादी उद्योग की तरह बेचे।
एक समान शिक्षा लागू हो।NCERT सभी जगह लागू हो।
प्राइवेट स्कूल की मनमानी फीस रोकी जाए।
सरकारी हॉस्पिटल मऊ में डाक्टरों की संख्या बढ़ाया जाए और व्यवस्था को प्राइवेट हॉस्पिटल की तरह बनाया जाए।
इसके साथ ही आज प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन हो रहा है कि NEET परीक्षा जो कि देश की सबसे प्रतिष्ठित और बड़ी परीक्षाओं में एक है, उसका पेपर भी लीक हो गया। बेरोजगारी और पेपर लीक समस्या से जूझ रहे नौजवानों को भ्रष्टाचारी सरकार ने एक और झटका दे दिया। एक और जहां संवेदनहीन मोदी सरकार में भारतीयों का टोटा है तो वहीं दूसरी ओर भ्रष्टाचार में डूबी सरकार सभी प्रकार के परीक्षाओं का पेपर लीक करवाने की जिम्मेदार है। जिसकी वजह से नौजवानों को अपने उज्जवल भविष्य का कोई मार्ग नहीं दिख रहा है।
इस दौरान जिला महासचिव एके सहाय ने कहा की NEET के परीक्षा का परिणाम 14 जून को आना था, परंतु आनन – फानन में 04 जून को ही लोकसभा चुनाव के परिणाम के दिन ही, NEET की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। इससे सवाल उठता है कि किस गुनाह को छिपाने के लिए इसका परिणाम उस दिन घोषित किया गया और जिस प्रकार 67 बच्चों को पूरे 720 अंक दिए गए एक ही कोचिंग के कई बच्चों को 720 अंक दिए गए, और कुछ बच्चों को 718, 719 नंबर दिए गए जो कि असंभव है क्योंकि एक प्रश्न छोड़ देने या गलत करने पर 04 या 05 नंबर कम होने चाहिए, तो 718 और 719 नंबर कैसे दिए जा सकते हैं। इससे प्रतीत होता है कि NEET के परीक्षा में गंभीर त्रुटि एवं भ्रष्टाचार किया गया है
अतः आम आदमी पार्टी इस ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदया से NEET परीक्षा के परिणाम के उच्च स्तरीय जांच और दोषियों को जेल भेजने की मांग करती है, जिससे कि NEET अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ न्याय हो सके।
धरना प्रदर्शन में निम्न साथी शामिल हुए।जिसमे मुख्य रूप से अविनाश सिंह लाला,पुष्पेंद्र राणावत,मनोज कुमार,ऋषिकेश पांडे,जयराम यादव, वकील रावत,संजय चौहान आदि साथियों की उपस्थिति रही।