आम आदमी पार्टी मऊ के जिलाध्यक्ष विक्रम जीत सिंह के नेतृत्व में परदहा मिल में बन रहे औधोगिक पार्क,नगरपालिका एवम जल निगम की जांच किया जिसमे काफ़ी कमियां प्राप्त हुआ।जिलाध्यक्ष विक्रम जीत सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस किया* और कहा कि ज़िले में लगभग हर कार्य में भ्रष्टाचार हो रहा है लेकिन कोई अधिकारी एवम मंत्री इसको रोक नही पा रहा है। मऊ जनपद के मंत्री होने के बावजूद भी कार्यों में गुणवत्ता नही आ रहा है।परदहा मिल में बन रहे औधोगिक पार्क में ईट,गिट्टी की क्वालिटी बेहद ख़रा है और बिना पीसीसी के ढल्लैया हो रहा है।इसी तरीके से जल निगम द्वारा बन रहे कचहरी मोड़ के नाला की क्वालिटी बेहद ख़राब है।नगरपालिका में बन रहे लगभग हर सड़क,नाला की क्वालिटी ख़राब है और जहा जरूरत नहीं है या रोड चौड़ीकरण पर है वहा भी नाली,रोड लाइट लगाकर जनता का पैसा का नुकसान किया जा रहा है।इस समय ऐसा लग रहा है कि नगरपालिका कमीशनखोरी का अड्डा बन चुका है,एक विशेष जाति के लोगो का वर्चस्व नगरपालिका में कायम है।ठंड के मौसम में नगरपालिका द्वारा लकड़ी कई स्थानों पर नही पहुंचाया जा रहा है।नगरपालिका में सफाई के अभाव से कई स्थानों पर गंदगी फैली हुई है लेकिन नगरपालिका अध्यक्ष सुधि नहीं ले रहे है जिससे आम जनता परेशान है।आम आदमी पार्टी मऊ यह चेतावनी देती है कि अगर कार्यों में सुधार नहीं होगा तो नगरविकास मंत्री एवम चेयरमैन का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन होगा।
कार्यक्रम में अमित सिंह,अंकुर यादव,अवधेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।