गैर राजनैतिक, देशव्यापी, देश के कई महामहिमों द्वारा सराहनीय व 18वीं लोकसभा में भारी मतदान कराने एवं सोच समझ कर अपना मत अपने, अपने परिवार व अपने समाज को ध्यान में रखकर देने संबंधी आह्वान के साथ, देश स्तरीय “मतदाता जागरूकता अभियान” चलाने वाले “ऑपरेशन-विजय” बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह आईपी ने 18वीं लोकसभा के सभी नवनिर्वाचित 543 सदस्यों एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सहित उनके नेतृत्व में गठित मंत्रिमंडल को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा, कि इस बार देश की जनता ने बहुत ही सोच समझ के जनादेश दिया है, जिसमें जहां देश की सशक्त सरकार को अधिक शक्तिशाली बनने पर रास्ते से भटकने को पहचान कर, सरकार के हाथ छोटे किए, वहीं देश के कमजोर विपक्ष को देश व समाज हित में और मजबूत व शक्तिशाली बनाया, जिससे जहां जीता हुआ गठबंधन अपनी हार महसूस कर रहा है, वही हारा हुआ विपक्षी गठबंधन अपनी जीत महसूस कर रहा है, इस स्थिति में सत्ता पक्ष व विपक्ष यह सोचने को मजबूर हुए कि कोई भी सत्ता हासिल कर अपने वास्तविक कर्तव्य से भटका तो उसकी स्थिति कुछ भी हो सकती है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए ऑपरेशन विजय के मीडिया प्रभारी शिवम कुमार ने बताया कि ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह आईपीे ने 18वीं लोकसभा के विजई सदस्यों एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लगातार तीसरी बार बनाई गई सरकार के मंत्रिमंडल को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा, कि अब सरकार को देश व समाज हित में सरकार के निश्चित कार्यों को ही करना चाहिए, इधर-उधर नहीं भटकना चाहिए, जैसा की देश की आम जनता ने जनादेश के माध्यम से सरकार को नियंत्रित किया है, वहीं विपक्ष को भी देश व समाज हित में अपनी वास्तविक जिम्मेदारी को निभा कर सत्तापक्ष से आगे निकालकर भविष्य में सरकार बनाने की स्थिति में पहुंचने का प्रयास करना चाहिए।