प्रयागराज 11 जून।नवनिर्वाचित सांसद उज्जवल रमण सिंह को जीत की शुभकामनाएं देने के लिए जमुनापार से आये अधिकतर किसानों ने शिकायत किया कि नहरें नहीं चल रही हैं जिससे धान की बोवाई नहीं हो पा रही हैं जिससे खेती पिछड़ रही हैं।
सपा प्रदेश सचिव विनय कुशवाहा ने बताया कि तत्काल सांसद उज्जवल रमण सिंह ने अधिशासी अभियंता बाघला, टोंस, बेलन से फोन पर वार्ता किया जिसपर उन्होंने कहा कि नहरों का टाइम टेबल फिक्स कर दिया गया।जिसपर सांसद ने कहा कि टाइम टेबल किसानों की जरूरत और आवश्यकता अनुसार बनें जरूरत अभी हैं खेती अभी पिछड़ रही हैं जानवर अभी मर रहे हैं दस दिन बाद तो बरसात भी हो सकतीं हैं।इसलिए नहरों को जल्द से जल्द फुल स्पीड से चलाया जाय ताकि टेल तक पानी पहुंच सके।
सांसद ने कहा कि नहरों के समय से चलने पर किसान समय से बुवाई कर लेगा और साथ में ही इस भीषण गर्मी में जमुनापार के अधिकतर तालाब पोखरा कुएँ सुख गयें हैं जिससें पशुओं को पीने के पानी भी नहीं उपलब्ध हो रहे हैं।नहरों के चलने से खेती के साथ इंसान के साथ जानवरों की जीवन रक्षा हो सकें।