*जालौन जिलाध्यक्ष राम प्रताप सिंह सेंगर द्वारा आयोजित दिव्यांग सम्मान समारोह में पहुंचे ऑपरेशन विजय सुप्रीमों दिव्यांगों का किया सम्मान*
*अपने जिलाध्यक्ष की नातिन के अन्नप्राशन पर जालौन पहुंचे शिवमंगल सिंह दिया आशीर्वाद गिफ्ट की जगह दिव्यांश सम्मान की की सराहना*
*अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को पहली बार देख जालौन पदाधिकारियों का जोश दिखा चरम पर ऑपरेशन विजय जिंदाबाद के लगाए नारे*
*जालौन जिलाध्यक्ष द्वारा आयोजित दिव्यांश सम्मान समारोह में शिवमंगल सिंह सहित देश की कई बड़ी हस्तियां एवं सैकड़ों लोग हुए शामिल*
जालौन : ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के जालौन जिलाध्यक्ष रामप्रताप सिंह सेंगर द्वारा अपनी सुपौत्री के अन्नप्राशन पर आयोजित दिव्यांग सम्मान समारोह में शामिल होने जालौन पहुंचे ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह का जालौन पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को तमाम महिला एवं पुरुष पदाधिकारियों ने पहली बार अपने बीच देख ना सिर्फ खुशी जाहिर की बल्कि हाथ जोड़कर समय देने हेतु आभार व्यक्त किया।
जिसके बाद कार्यक्रम में भारी संख्या में आए दिव्यांगों को कार्यक्रम आयोजक रामप्रताप सिंह सेंगर ने ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह आईपी से अंग वस्त्र भेंट करवा कर सम्मानित करवाया, इस ऐतिहासिक अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह आईपी के साथ सुचेता यादव (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), विजय प्रताप सिंह (एडवोकेट) उत्तर प्रदेश अध्यक्ष के अलावा कार्यक्रम आयोजक राम प्रताप सिंह सेंगर के समधी व पूर्व पुलिस महानिदेशक भी रहे जिन्होंने भी दिव्यांगों को अंग वस्त्र व फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम समाप्त से पूर्व अपने संघर्षशील महिला एवं पुरुष पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए ऑपरेशन विजय सुप्रीमो ने कहा कि मुझे जालौन के संघर्षशील पदाधिकारियों खासकर महिला मातृशक्ति द्वारा किए जा रहे संघर्ष से बहुत ही खुशी है, जिसके लिए हम जालौन जिलाध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों की हृदय से सराहना करते हुए विश्वास दिलाते है, कि आपके इस संघर्ष को ना ही हम व ना ही कभी देश व समाज भूलेगा और आपके इस समाज हितार्थ संघर्ष से ना सिर्फ आप बल्कि आपकी भविष्य की पीढ़ी मजबूत व आपके पूर्वज स्वर्ग लोक में भी प्रसन्न होंगे व आप सभी को ईश्वर का भी आशीर्वाद मिलेगा।
कार्यक्रम समापन पर मीडिया के प्रश्नों का उत्तर देते हुए ऑपरेशन विजय सुप्रीमो शिवमंगल सिंह आईंपी ने कहा कि आज का विशेष कार्यक्रम ऑपरेशन विजय की कार्य योजना के अनुसार हमारे जालौन जिलाध्यक्ष राम प्रताप सिंह सेंगर ने अपनी सुपौत्री के अन्नप्राशन पर गिफ्ट लेने की बजाए भारी संख्या में दिव्यांग जनों को सम्मानित करने का वह इतिहास कार्य किया है, जिसके लिए समाज में जन्मदिन व अन्य अवसर पर गिफ्ट व उपहार लेने वाली सामाजिक बुराई पर रोक लगेगी व भविष्य की युवा पीढ़ी इस तरह के कार्यक्रम से उर्जावान बनेगी व समाज एवं ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त करेगी।