![](https://aawamkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/IMG-20240527-WA0002.jpg)
प्रयागराज 27 मई। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह ने पुलिस की ज्यादतियों का विरोध करते हुए कहा कि आज की पुलिस अंग्रेजों के जमाने जैसा बर्ताव करने लगीं हैं जैसे अंग्रेज शासन में नारे लगाने पर पाबंदी थीं उसी तरह का वाक्या करैली थाने पर हुआ ।उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह को करैली थाने पर 3घंटे जबरजस्ती रखने के बाद जब खुद ही छोड़ा तो उनके थाने से बाहर आते ही स्वभाविक हैं कि वहाँ बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ता कुंवर साहब जिंदाबाद के नारे लगाने लगें।
उन्होंने बताया कि उसी में अधिवक्ता रेहान अहमद भी थें जिनकों पुलिस ने घसीट कर थाने में ले गई और जब मैने उपस्थित अधिकारियों से कहा तो उन्होंने मुझे विश्वास में लिया कि आप जाय मै 10 मिनट में छोड़ दूगा जो जिसे रात भर नहीं छोड़ा और बुरी तरह से थाने में मारा भी दूसरे दिन न्यायालय से जमानत करा कर छुटा।
पूर्व मंत्री ने अधिकारियों से पूछा कि उसका गुनाह क्या था वह पढ़ा लिखा अधिवक्ता हैं उसका गुनाह सिर्फ इतना है कि वह अपने नेता का जिंदाबाद के नारे लगा रहा था यह गुहान यह था कि वो रेहान अहमद था।
पूर्व मंत्री उज्जवल रमण सिंह ने बताया कि कुंवर रेवती रमण सिंह की गिरफ्तारी की सूचना पाकर सपा नेता हरी ओम साहू करैली थाने पहुंचे और सिर्फ इतना बोला कि किस वजह से कुंवर साहब को थाने लाये हैं इतने में ही एसीपी बैरहना पुष्कर वर्मा ने बीसों थप्पड़ उनकी गाल पर जड़ते हुए कहा कि नेतागिरी करने आये हो यह हाल आज की बेलगाम पुलिस का ऐसे बेलाम अधिकारियों पर लगाम नहीं लगीं तो जो थप्पड़ आज सपा कार्यकर्ता पर पड़ रहा है यहीं सत्ता परिवर्तन के बाद सत्ताधारी पर पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में पुलिस जनता की सेवक होती हैं आज वो मालिक बन रही हैं यह लोकतंत्र के लिए खतरा है।