
सलेमपुर लोकसभा सीट के बेल्थरारोड स्थित जीएमएएम इंटर कॉलेज मैदान में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव प्रत्याशी रमाशंकर राजभर के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहा कि पश्चिम से हवा चली थी। सातवें चरण में ज्यादा उत्साह से इंडी गठबंधन तेजी से आगे बढ़ रहा है। जो 400 का नारा दे रहे थे, वह 400 से हार कर जाएंगे। जनता का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। इस गुस्से का सामना भाजपा नहीं कर पाएगी। झूठे वादे करने वाले छठे चरण में 400 से हार रहे हैं। 140 सीटें जीतने जा रहे हैं। देश की जनता 140 पर इन्हें समेट देगी।
आगे उन्होंने कहा कि जो लोग कहते हैं कि डबल इंजन कि सरकार है, उनका विकास बलिया और देवरिया तक पहुंचता है तो हांफने क्यों लगता है। ये जो संविधान बदलने निकलने हैं उन्हें जनता बदलने का काम करेगी
हम बहुजन समाज के लोगों से कहेंगे, ये लड़ाई संविधान बचाने की है। इसलिए बीजेपी हटाओ देश को बचाओ, बीजेपी हटाओ संविधान बचाओ, बीजेपी हटाओ लोकतंत्र बचाओ।