
दिनाँक 24/06/2024 को दीनदयाल नगर मुगलसराय में( सोनकर )खटीक समाज से 76 लोकसभा चंदौली से भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेन्द्रनाथ पाण्डेय जी को तीसरी बार भारी मतों से विजयी बनाने हेतु दिलीप सोनकर सदस्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार (दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री) जी ने आग्रह किया व लोगो से जनसमर्थन मांगा इस अवसर पर अमन सोनकर जी, अपराजिता सोनकर जी,सुबास सोनकर जी, लालजी सोनकर जी, सोनकर समाज की मातृशक्ति बहने अशोक सोनकर जी रमेश सोनकर जी, मनोज सोनकर जी, राजेन्द्र सोनकर जी वरिष्ठ समाज के लोगों ने भी भाजपा प्रत्याशी जिताने की अपिल किया गया।