आप जौनपुर में किन मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे है ?
जौनपुर हो या पूरा प्रदेश हो या देश हो तीन चीजों पर चुनाव हो रहा है बेरोजगारी , महंगाई और जुमलेबाजी
देश में जुमलेबाजी बंद होनी चाहिए ,जितने भी देश में बेरोजगार युवक हैं उनको रोजगार मिलने चाहिए और ये जो महंगाई हैं महंगाई से निजात पाना चाहिए
बहुजन समाज पार्टी से धनंजय सिंह का टिकट काट दिया गया है उनकी जगह श्याम सिंह यादव को टिकट दिया गया है लड़ाई कैसी होगी ?
पहले भी बीजेपी और इण्डिया गठबंधन आमने सामने था और अभी भी बीजेपी और इण्डिया गठबंधन आमने सामने हैं