4 मई 2024 को श्री भगवती प्रसाद चौधरी जी पूर्व विधायक, लोकसभा प्रभारी ने इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र में इंडिया गठबन्धन के समन्वय बैठक में मा0 अविनाश पांडेय जी राष्ट्रीय महासचिव कॉंग्रेस कमेटी .उत्तर प्रदेश प्रभारी . मा0 राजेश तिवारी जी राष्ट्रीय सचिव कॉंग्रेस कमेटी .सह प्रभारी व प्रदेश काँग्रेस नेताओं के साथ शामिल हुए . श्री चौधरी जी के साथ श्री शशिभूषण दुबे जी राष्ट्रीय सचिव इंटक. श्री इश्तियाक अंसारी जी प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक कॉंग्रेस कमेटी थे.
Related Stories
January 6, 2025