इलाहाबाद संसदीय सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार उज्ज्वल रमण सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता रहे।अशोक नगर स्थित आवास से दोपहर करीब 1:30 बजे उज्ज्वल रमण सिंह नामांकन करने के लिए निकले। दोपहर लगभग 2:15 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचकर उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया।
उनके साथ कांग्रेस के पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह, शेखर बहुगुणा, सपा एमएलसी मानसिंह यादव, पंधारी यादव, अब्दुल सलमान ,रविंद्र यादव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे