
जिला कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त अध्यक्ष डॉ0नीरज त्रिपाठी का आज यहां कांग्रेस जनों ने माला पहना कर व एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर स्वागत किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ0नीरज त्रिपाठी ने AICC महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी, प्रदेश अध्यक्ष मा0अजय राय जी, राज्यसभा सांसद व उपनेता प्रतिपक्ष मा0प्रमोद तिवारी जी, व मा0 आराधना मिश्रा (मोना) जी का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद में बूथ से लेकर ब्लॉक व जिला तक संगठन को मजबूत करने का संकल्प लेता हूँ और पूरे मनोयोग से काम करूंगा।
इस अवसर पर डा0वी0के0सिंह, जिलाध्यक्ष सेवादल महेंद्र शुक्ल, पीसीसी सदस्य डॉ0 प्रशांत देव शुक्ल, कोषाध्यक्ष वेदांत तिवारी, प्रेम शंकर दिवेदी, मकरंद शुक्ल, विजय शंकर तिवारी, सुरेश मिश्र, रामू पांडेय, इम्तियाज, विश्वास सिंह, सलमान, उत्सव भूषण, विकास शुक्ल, प्रभा शंकर, सहित अनेक कांग्रेस जन मौजूद रहे।