आज दिनांक 30 मार्च 2024 को विभूति खण्ड गोमती नगर स्थित मानस सेलीब्रेशन होटल एण्ड बेंक्वेट में वीना श्रीवास्तव की कृति ” एक टुकड़ा ज़िन्दगी ” का भव्य लोकार्पण समारोह सम्पन्न हुआ ।
मुख्य अतिथि – न्यायमूर्ति श्री बी० आर॰ सिंह (उच्च न्यायालय, लखनऊ)
विशिष्ट अतिथि – श्री इंदु भूषण पाण्डेय (पूर्व क्षेत्रीय निदेशक एन० टी० पी० सी०)
संचालन – श्रीमती कंचन सिंह
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती की वंदना व भरतनाट्यम नृत्य से हुआ जिसे कु० समृद्धि श्रीवास्तव ने अपने उत्कृष्ट प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
पुस्तक लोकार्पण के पश्चात श्रीमती नीरा सिन्हा ‘वर्षा’ द्वारा लेखिका का परिचय, सामाजिक जुड़ाव, साहित्य व कला के प्रति समर्पित भाव व योगदान पर प्रकाश डालते हुए उनकी कविताओं का पाठ भी किया । जिसे बहुत सराहा गया ।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने भी उनके द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से किये गये सामाजिक कार्यों में महती योगदान को याद किया ।
इस अवसर पर श्री राम कुबेर जी, श्री वाई सिंह जी, आर एस सिंह जी, ए के सक्सेना जी सहित उनके परिवार के सदस्यगण पति अशोक कुमार श्रीवास्तव, पुत्र आकाश, आयूष व बहूएं , मित्रगण, सम्बन्धी सहित साहित्य, कला व अभिनय से जुड़े गणमान्य अतिथियों ने सम्मिलित होकर उत्कृष्ट आयोजन को सफल बनाया । जिसमें नारी शक्ति की बहुतायत में उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।
धन्यवाद ज्ञापन उनके कनिष्ठ पुत्र आयूष ने किया । तदुपरांत सभी ने स्वादिष्ट व्यंजन का आनंद लिया ।