समाज से सामाजिक बुराइयों को मिटाने एवं समाज कल्याण हेतु लगातार 2011 से कार्य कर रहे, ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के वरिष्ठ पदाधिकारी विवेश यादव (एडवोकेट) हाईकोर्ट ने अपने संगठन की नीतियों एवं कार्य योजनाओं के मध्य नजर समाज को मिलावटी वस्तुओं से बचाने एवं किसानों की उपज बढ़ाकर देश व सामाज के विकाश एवं खुशियों में अपना योगदान देने हेतु, मेगा आयुर्वैदिक केंद्र कानपुर देहात के माती रोड में जय श्री गेस्ट हाउस के सामने खोला।
जिसका उद्घाटन करने पहुंचे ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह आईपी का उपस्थित मेगा आयुर्वेदिक केंद्र से जुड़े पदाधिकारियों, कर्मचारियों ब ऑपरेशन विजय के पदाधिकारियों एवं योद्धाओं ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। वही ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह जब मेगा आयुर्वेदिक केंद्र का उद्घाटन करने वहां पहुंचे तो अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को देख ऑपरेशन विजय के पदाधिकारी एवं योद्धा उन्हें फूल माला पहनाने के लिए दौड़ पड़े।
मेगा आयुर्वेदिक केंद्र उद्घाटन के उपरांत शिवमंगल सिंह जी ने बताया की IMC (आयुर्वेदिक कंपनी) द्वारा बनाये जा रहे आयुर्वेदिक उत्पाद को हमारे वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा स्वयं इस्तेमाल करने के उपरांत कानपुर देहात की ग्रामीण जनता को केमिकल युक्त पदार्थ इस्तेमाल कर मनुष्य, फसल एवं जानवरों को हो रहे नुकसान से बचाने के क्षेत्र में एक यह बड़ा फैसला लिया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि इस IMC मेगा आयुर्वैदिक केंद्र से वास्तविकता में लोगों को राहत मिलती है, तो ऑपरेशन विजय (बुराइयों के खिलाफ जंग) उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी IMC के आयुर्वेदिक उत्पादों को इस्तेमाल करने की सलाह देगा।
उद्घाटन में आए हुए IMC कंपनी के वरिष्ठ पदाधिकारी विकास अग्रवाल ने बताया कि IMC का उद्देश्य हर व्यक्ति को आयुर्वेद के साथ जोड़ना एवं बेरोजगारों को अपनी विशेष कार्य शैली द्वारा रोजगार देने का अवसर प्रदान करना है, जिसके माध्यम से उत्तर प्रदेश मे भारी संख्या में लोग आयुर्वेदिक उत्पादनो का इस्तेमाल कर अपने स्वास्थ्य में सुधार कर रहे हैं एवं बेरोजगारों को लगातार रोजगार मिल रहा है। कानपुर देहात के वरिष्ठ IMC पदाधिकारी श्री आलोक सिंह ने बताया की कैसे उन्होंने पिछले 4 वर्ष में IMC आयुर्वेद कंपनी के साथ जुड़कर कानपुर देहात के हजारों लोगों को IMC के साथ जोड़कर घर घर तक आयुर्वेद को पहुंचाने का कार्य किया एवं इसके माध्यम से सभी एक बेहतरीन रोजगार पाकर आज लाखों रुपए हर महीना कमा रहे हैं। IMC मेगा आयुर्वैदिक केंद्र, कानपुर देहात की स्वामी विवेश यादव (एडवोकेट) हाई कोर्ट इलाहाबाद व सहस्वामिनी ( एडवोकेट) अनीता यादव ने बताया की आईएमसी के आयुर्वेदिक प्रोडक्ट की गुणवत्ता अति उत्तम है एवं इसको पिछले 3 वर्षों से इस्तेमाल करने के उपरांत ही यह निर्णय लिया गया ताकि कानपुर देहात की ग्रामीण जनता को आयुर्वेदिक उत्पाद देखकर उनको हो रहे नुकसान से बचाया जा सके एवं जो आयुर्वेद अभी हजारों लोगों तक पहुंचा है उसे इस IMC मेगा आयुर्वैदिक केंद्र के माध्यम से कानपुर देहात के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य है। इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे हुए समस्त कानपुर देहात के नागरिकों, ऑपरेशन विजय योद्धाओं एवं IMC के कर्मचारी व पदाधिकारी को हार्दिक शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ऑपरेशन विजय के प्रदेश अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट प्रियंका यादव, कानपुर देहात के जिलाध्यक्ष संजय सिंह, जालौन जिलाध्यक्ष राम प्रताप सिंह सेंगर, कानपुर नगर जिलाध्यक्ष राधेश्याम यादव, डॉ विकास यादव (HBTU ) आईएमसी के वरिष्ठ पदाधिकारी शिवराम सिंह, अखिल दुबे, पूजा सिंह, संजय सेंगर, राजेश यादव एवं हजारो की संख्या में कानपुर देहात की जनता मौजूद रही।