
जीवन रक्षक फाउंडेशन गाजीपुर के द्वारा मकरसंक्रांति के शुभ अवसर पर संस्था के सदस्यों व शुभचिंतकों के सहयोग से दिवसीय कंबल वितरण अभियान का शुभारंभ किया गया।इस अभियान के द्वारा जरूरतमंदो तक स्वयं पहुंच कर कंबल वितरित किये जायेंगे। जिसमे प्रथम दिन ददरीघाट एवं साई मन्दिर*के पास 20 जरूरतमंदों को कम्बल वितरित* किया गया।
प्रथम दिन के कंबल वितरण में संस्था के सदस्य संजीत जायसवाल ‘बब्लू’ जी, प्रद्युमन सिंह यादव जी, बब्लू चौरसिया जी, सुरजीत कुमार जी एवं गोविन्द अग्रवाल जी उपस्थित रहे।*