राम मंदिर से ज्यादा जरूरी रामराज्य है जिसके लिए ज़िला अध्यक्ष विक्रम जीत सिंह ने सिंधी बाबा कुटी ताजोपुर में राम और लक्ष्मण जी के दरबार में हजारों लोगो को शपथ दिलाया गया कि जातिवाद,धर्मवाद एवम क्षेत्रवाद नही करेंगे!सभी इंसान भगवान का रूप है हम सभी के दो हाथ दो पैर है जब राम राज्य में इंसान और जानवर में भेद नहीं होता था तो हमलोग भी हर इंसान का बराबर सम्मान करेंगे! रामराज लाने के लिए किसी सरकार की नही बल्कि हमलोगों के आपसी प्रेम एवम भाईचारा को बढ़ाना होगा!आज के कार्यक्रम में शिवधनी सिंह,दुर्गा पांडे,बम शंकर,दीपक सिंह,रवि सिंह,बाबू लाल आदि लोग उपस्थित थे!