
राफे अंसारी समाजसेवी द्वारा नेकी की दीवार बनाई गई जिसका उदघाटन समाजसेवी,पूजा राय ,दिलीप कुमार पाण्डेय अधिवक्त,मजहर मेजर,सालिम अंसारी सभासद,शाहिद लारी पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ,हिमांशु पाण्डेय अधिवक्ता जावेद अख्तर सभासद ने फीता काटकर उदघाटन किया। इस अवसर पर पूजा राय ने कहा कि जो आपकी जरूरत का है,यहां से ले जाये जो आपके पास अधिक है यहां छोड़ जाये।पूरी दुनिया एक परिवार है,उस परिवार की ये दीवार है। आप सभी नगरवासियों से निवेदन है इस नेकी की दीवार के नेकी में अपनी सहभागिता प्रदान करे। इस अवसर पर मुख्य रूप से अभिषेक कुमार,मो.अफरोज,मो.नाफ़े,सोनू सबाग,मास्टर तहजीब,आसिम रहमान,असलाफ़ आदिल,अल्तमश पूर्व सभासद,शादाब जहीर,हम्माद एजाज आदि लोग उपस्तिथ रहे।