बच्चों को मीठाईयां,कॉपी, पेन, इत्यादी बाटी गई l
हर बार की तरह संस्था इस बार भी धूमधाम चिल्ड्रेंस डे नेहरू नेहरू जी का जन्मदिन मनाया l
बच्चे देश का भविष्य है चाचा नेहरू कहा करते थे,आज के बच्चे कल के नेता होंगे,बच्चों को शिक्षा का महत्व बताया गयाl बच्चों ने सेल्फ डिफेंस डेमो दिखायाl सर, हाथ, पैर, से ईंट तोडीl सेल्फ डिफेंस डेमो दिखाया बच्चा किडनैपिंग. बस में छेड़छाड़. बैड टच जैसी घटनाओं से कैसे बचे सेल डिफेंस कर कर बताया गयाl
सभी बच्चों को सर्टिफिकेट राज्य स्तरीय. जिला स्तरीय, बेल्ट प्रमोशन. संसदीय खेलकूद प्रतियोगिता सर्टिफिकेट व गोल्ड मेडल,सिल्वर और ब्रांच दिया गया संसदीय खेलकूद प्रतियोगिता में विनर बनारस लालपुर स्टेडियम से अमन पटेल गोल्ड,वंशिका गुप्ता सिल्वर बच्चों को दिया गया l मुख्य अतिथि श्रेया मौर्य जिन्होंने बच्चों को कॉपी, पेन, मिठाइयां देकर हौसला बढ़ायाl
व उनके सभी साथी मौजूद रहे संस्था के कोषाध्यक्ष बच्चों के कोच थर्ड डन ब्लैक बेल्ट मोहम्मद सुल्तान खान जी की काफी सराहना की बच्चों को काफी अच्छी ट्रेनिंग उनको कोरिया,लिखना, पढ़ना सीखाना बड़ी बात हैl काफी प्रोफेशनली तरीके से बच्चों को ट्रेनिंग दे रहे हैं माला पहना कर उनको, हौसला किया गया l
मौजूद उप अध्यक्ष शमशाद खान, उपाध्यक्ष राबिया खातून, सुल्तान खान, कृष्ण मोहन. श्रेया मौर्य,शबा खान सपना गुप्ता, दिवाकर साहनी, अमित, इत्यादि लोग मौजूद रहे l