
इटावा में बुधवार को नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस के जनरल कोच में आग लग गई। ट्रेन नंबर 02570 के जनरल कोचों में आग लगने की सूचना मिली है। ट्रेन सरायभूपत स्टेशन पर रुकी है। घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ियां घटना स्थल के लिए रवाना हो गई मिली जानकारी के मुताबिक, एस एक और एस दो कोच व एक अन्य कोच में आग लगी। आग लगने के बाद कोच में भगदड़ मच गई यात्रियों ने कुदकर जान बचाई। इंजन समेत अन्य कोचों को अलग कर दिया गया है। वही सात बजे तक तीन कोच लगभग खाक हो चुके थे