IIT BHU कैंपस में बुधवार की देर रात मनचलों द्वारा छात्रा से छेड़छाड़ और जबरन किस किए जाने के बाद करीब 15 घंटे तक छात्र-छात्राओं ने जमकर बवाल काटा. उन्होंने डायरेक्टर के दफ्तर को घेर लिया और नारेबाजी करने लगे. अब इस घटना की जो जानकारी सामने आई है उसे जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. IIT BHU की पीड़ित छात्रा को अपनी इज्जत और जान बचाने के लिए एक प्रोफेसर के घर में शरण लेनी पड़ी थी.
दरअसल बुधवार की देर रात IIT BHU के कैंपस में न्यू गर्ल्स हॉस्टल से एक छात्रा बाहर टहलने निकली थी. इसी दौरान उसे एक छात्र मिल गया जिसके बाद दोनों साथ में कुछ दूर वॉक करने लगे. इसी दौरान बुलेट पर तीन की संख्या में आए मनचलों ने मारपीट कर दोनों को अलग-अलग कर दिया.
इसके बाद तीनों मनचले छात्रा को कैंपस में ही दूसरी तरफ ले गए और वहां जबरदस्ती उसके कपड़े उतरवाए और उसे जबरन किस किया. इतना ही नहीं आरोपियों ने जबरदस्ती लड़की की तस्वीर खींची, वीडियो बनाया और फोन नंबर भी ले गए
इस घटना से बीएचयू के बारे छात्रो में गुस्सा व्याप्त है