समाज से सभी सामाजिक बुराइयों को मिटाने एवं सर्व समाज के कल्याण हेतु समाज हितार्थ बने व वर्तमान समय में भ्रष्ट व निष्क्रिय हो रहे सरकारी ढांचों को बदलवाने हेतु 2011 से संघर्षरत व अब तक हजारों सर्व समाज के पीड़ित एवं न्याय से वंचितों को निशुल्क न्याय दिला चुके, ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह (आईपी) को देश के कई प्रमुख राज्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहे दि ग्राम टुडे प्रकाशन समूह परिवार की ओर से सत्यपथ अवार्ड से सम्मानित करने का फैसला किया गया था, जिसके तहत दि ग्राम टुडे प्रकाशन समूह परिवार द्वारा संजय मौर्य (ब्यूरो चीफ) पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दि ग्राम टुडे हिंदी दैनिक समाचार पत्र के नेतृत्व में टीम भेज कर ऑपरेशन विजय कार्यालय में “सत्यपथ अवार्ड” देकर सम्मानित किया गया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए, ऑपरेशन विजय के मीडिया प्रभारी शिवम कुमार ने बताया कि ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह (आईपी) जी, जो भारतीय सेना में कई बहादुरी के अवॉर्डों से सम्मानित किए जा चुके हैं, जिसके बाद उन्होंने भारतीय सेवा से रिटायरमेंट लेकर 2011 से समाज में व्याप्त सभी सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाने एवं सर्व समाज के पीड़ित एवं न्याय से वंचितों को न्याय दिलाने के साथ-साथ समाज हितार्थ सरकारी ढांचों में बदलाव लाने हेतु संघर्ष शुरू किया था, जिसके बाद उनके उत्साह व मनोबल को बढ़ाने के लिए कई गैर राजनीतिक व समाज हित में कार्य करने वाली संस्थाओं द्वारा उन्हें समय-समय पर सम्मानित किया गय। उसी क्रम में दि ग्राम टुडे प्रकाशन प्रकाशन समूह परिवार की ओर से उन्हें “सत्यपथ अवार्ड” से सम्मानित कर उनके हौसला एवं मनोबल को बढ़ाने का कार्य किया गया। जिस पर ऑपरेशन विजय सुप्रीमों शिवमंगल सिंह सहित सभी ऑपरेशन विजय पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर करते हुए, दि ग्राम टुडे प्रकाशन समूह परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग का समाज हितार्थ संघर्ष लगातार जारी रहेगा।