पिछड़ी जातियों को साधने के लिए कांग्रेस पार्टी एक बड़ा सम्मेलन 31 अक्टूबर को लखनऊ में करने जा रही है. पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि जाति आधारित गणना के मामले को उठाते हुए कांग्रेस पार्टी पिछड़ी जातियों का सम्मेलन करेगी. इस सम्मेलन के लिए कांग्रेस ने “जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी” नारा दिया है. इस सम्मेलन में कांग्रेस जाति अधारित गणना और आरक्षण बचाओ का नारा देते हुए आगे बढ़ेगी.