
आवाम खबर के प्रश्नो का जवाब देते प्रयागराज भाजपा के प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी
आपका पहला चुनाव है आप किन चुनौतियों के रूप में लेते है ?
उत्तर – मेरा पहला चुनाव जरूर है लेकिन चुनौतिया कुछ भी नहीं हैं,आदरणीय मोदी जी की गारंटी सर्वोपरि मोदी जी ने जो विकास की गाथा लिखी हैं उसके सामने चुनौतिया कुछ नहीं है
विपक्ष लगातार कह रहा हैं पिछले दस सालो में नैनी औद्योगिक क्षेत्र में कोई कल कारखानों और अन्य चीजों का विकास नहीं हुआ है ?
उत्तर- विपक्ष के पास कुछ नहीं हैं नहीं उनके पास रोड मैप हैं नाही कोई विकास की योजना हैं नैनी विकास की बहुत सी गाथाये लिखी गई हैं चाहे वो प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत गाँव गाँव को सड़क से जोड़ना हो वहा नमामि गंगे व जल मिशन अभियान के तहत पाइप लाइन बिछाई जा रही हैं पांच हज़ार से ज़्यादा कनेक्शन दिया जा चूका हैं इसलिए यह कहना बेकार हैं की नैनी क्षेत्र में विकास के कार्य नहीं हुए हैं