
ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से 5 अगस्त दिन शनिवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर / संगोष्ठी एवं रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय सिंगराऊ, जौनपुर में किया गया l कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर हिमा बिंदु नायक (महासचिव इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी उत्तर प्रदेश) एवं विशिष्ट अतिथि अर्चना ओझा एस.डी.एम बदलापुर ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया l संस्था प्रमुख डॉ. अंजू सिंह ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर किया l
इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 20 रक्त दाताओं को स्मृति चिन्ह, प्रशस्तिपत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य रूप से वाराणसी से प्रदीप इसरानी, सत्य प्रकाश आर्य, राजेश कुमार गुप्ता, नीरज पारिख, रोहित साहनी, मिर्जापुर से अभिषेक साहू, कृष्णानन्द हैहरवंशी, भदोही से सर्वेश शुक्ला, लखनऊ से राजीव गोयल, अयोध्या से आकाश गुप्ता , रेनुकूट दिलीप कुमार दुबे, वंदना दुबे, अम्बेडकर नगर से सूरज गुप्ता, एवं गाजीपुर से जीवन रक्षक फाउंडेशन के सदस्य गोविन्द अग्रवाल एवं संस्था के संस्थापक शीर्ष दीप शर्मा को 33 बार रक्तदान करने व रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। इससे पहले शीर्ष दीप शर्मा को बीते 26 फरवरी को करनाल में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व 27 फरवरी को हरियाणा के एडीजीपी वी० कामाराजा ने सम्मानित किया था तथा 11 मार्च को राजस्थान में अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड से नवाजा गया। कार्यक्रम को एसीएमओ डॉ. डीके सिंह, महेंद्र शुक्ला जिला पोषण अधिकारी सुल्तानपुर, डॉ डीपी सिंह आजमगढ़, अमन कुमार सिंह ने संबोधित किया l कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अजय तिवारी एवं दिलीप कुमार दुबे ने संयुक्त रूप से किया l संस्था के सहयोग से हस्तशिल्पियों द्वारा बनाए गए समान की प्रदर्शनी को मुख्य अतिथि ने सराहा l इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. हिमाबिंदु नायक एवं एसडीएम बदलापुर द्वारा पौधारोपण भी किया गया l शिविर में करीब 21 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया जिनको प्रस्स्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया l बच्चों में रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से संस्था द्वारा एक संक्षिप्त प्रश्नोत्तरी सत्र भी रखा गया जिसमे सही उत्तर देने वालों को प्रोत्साहित करते हुए मेडल दिया गया l