
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल सुरेश कुमार योद्धा की मौत हो गई है. सुरेश कुमार योद्धा समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव के स्टार प्रचारक रहे थे. कई बार उनको अखिलेश यादव के साथ मंच पर देखा गया विधानसभा चुनाव-2022 में समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक रहे सुरेश कुमार योद्धा (डुप्लीकेट योगी) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है बता दें कि सुरेश कुमार योद्धा उन्नाव के सोहरामऊ थाना क्षेत्र के चौपाई गांव के रहने वाले थे. उनकी पत्नी ने बताया कि बीते माह 28 जुलाई को सुरेश को उनके दो भाइयों ने बेरहमी से पीटा था. पिटाई से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इलाज के लिए उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज उनकी मौत हो गई. वहीं पुलिस ने सुरेश कुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सुरेश की मौत की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता और नेता अस्पताल पहुंच गए.