आज जनपद प्रतापगढ़ आगमन पर कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष महेंद्र शुक्ला के आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए राज्यसभा में विपक्ष के उप नेता मा.श्री प्रमोद तिवारी ने रेल मंत्री का इस्तीफा मांगते हुए कहा कि सरकार ने यात्रियों को रेल बजट में रक्षा कवच का भरोसा दिया था जो बुरी तरह से फेल हो गया जिसके फलस्वरूप इस शताब्दी की भीषणतम रेल दुर्घटना है जिसमें लगभग 300 लोगों की मौत और 1000 लोग गंभीर रूप से घायल हैं l श्री तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार से मोदी सरकार की अन्य योजनाएं फेल हो गई वही हाल रेल रक्षा कवच की भी हो गया l
मोदी सरकार ने जो सबसे बुरा किया है वह समाज को बांटने का काम किया है गांधी जी और हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सपना था कि देश को हम जोड़ेंगे, आज देश को जाति के नाम पर,धर्म के नाम पर बांटा जा रहा है प्रधानमंत्री जी बजरंगबली के नाम पर वोट मांगते हैं l
मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धि पर श्री तिवारी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि आम आदमी, साधारण आदमी, गरीब आदमी की सबसे बड़ी जरूरत रोटी-दाल की है रोटी-दाल की कीमत आसमान छू रही है मोदी सरकार ने आम आदमी से रोटी दाल दूर कर दिया है यही है मोदी सरकार की 9 साल की सबसे बड़ी उपलब्धि l
श्री तिवारी ने कहा ब्लैक मनी पकड़ने के लिए 2000 की नोट की जरूरत थी तो आज क्या जरूरत पड़ गई 2000की नोट को बंद करने की, जनता को सिर्फ और सिर्फ परेशान करने का कार्य किया जा रहा है l
महिला पहलवानों के मुद्दे पर भाजपा सरकार का रवैया बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है l
राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता माननीय श्री प्रमोद तिवारी जी नगर में स्व. श्रीराम अग्रवाल तथा चिलबिला में पूर्व सभासद स्व.संतोष दुबे जी के शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किए l
श्री तिवारी ने कहा कि मेरी आपसब को जब भी जरूरत होगी मै आपके साथ रहूंगा l
पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता पण्डित श्याम किशोर शुक्ला, कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ लाल जी त्रिपाठी, पूर्व जिला अध्यक्ष नरसिंह प्रकाश मिश्रा, कपिल द्विवेदी, नगर अध्यक्ष इरफान अली, पीसीसी सदस्य डॉ प्रशांत देव शुक्ला, डॉ.नीरज त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष वेदान्त तिवारी, ज्ञानेन्द्र शुक्ला, प्रेम शंकर द्विवेदी, गल्ली तिवारी, राम रतन तिवारी,अभय किशोर त्रिपाठी, मोहम्मद यूनुस,एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष उत्सव भूषण पाल, संजय इस्तियाक,मोहम्मद रियाज, फतेह बहादुर सिंह, जमुना पांडेय, डॉ. प्रदीप दिवेदी, अशुतोष तिवारी,मो.हुजैफ, मो दिलशाद, सलमान ख़ान, देवमणि पांडेय, कमलेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।