सोनभद्र 10 अप्रैल 2023 डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के अध्यक्ष रामचंद्र सिंह एड व महामंत्री एड विमल प्रसाद सिंह, एड पवन कुमार सिंह,एड अतुल प्रताप पटेल, एड महेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए उप जिलाधिकारी रावटसगंज सोनभद्र को कानपुर बार एसोसिएशन के समर्थन में एक ज्ञापन- पत्र महामहिम राज्यपाल महोदय को ज्ञापन पत्र सौंपा ! इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री अतुल प्रताप पटेल एडवोकेट ने कहा जनपद कानपुर के अधिवक्ता एवं बार एसोसिएशन द्वारा जनपद के न्यायिक प्रक्रिया को सुचारू रूप से ना चलाने वाले पीठासीन अधिकारियों के विरुद्ध हड़ताल किए हुए हैं और मांग कर रहे हैं कि ऐसे पीठासीन अधिकारी को हटाया जाए जिसके लिए एसोसियेशन द्वारा लगातार हड़ताल जारी है जिस पर माननीय उच्च न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए वहां के अधिवक्ताओं की बात को नहीं मानते हुए बल्कि पहले हड़ताल समाप्त करने की बात किए हुए जिस पर कानपुर के अधिवक्ता समाज द्वारा संपूर्ण उत्तर प्रदेश के सभी जनपदो से समर्थन मांगा गया है उसी क्रम में आज डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र द्वारा कानपुर के अधिवक्ताओं के समर्थन में ज्ञापन पत्र माननीय जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा है तथा मांग किया है कि जनपद कानपुर के अधिवक्ताओं की बात को मांगते हुए माना जाए तथा वहां के अधिवक्ताओं के विरुद्ध जो उत्पीड़न की कार्रवाई है उसको समाप्त किया जाए जिससे अधिवक्ता न्यायिक कार्य को सुचारू रूप से कर सके ! एड पवन कुमार सिंह पूर्व उपाध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र ने कहा कि कानपुर बार एसोसिएशन मामला जिले के हर बार एसोसिएशन में जाना है और अगर हम अभी एकजुट नहीं हुए तो आने वाले समय में जब अधिवक्ताओं की अस्मिता खतरे में पड़ेगी और और अधिवक्ताओं के अस्तित्व की लड़ाई मे अधिवक्ता अगर साथ नहीं देगा तो धीरे-धीरे न न्यायालयों द्वारा बार एसोसिएशन को दबाया जाएगा। हम लोग हड़ताल के समर्थक नहीं है लेकिन जब लड़ाई आपके हक व अस्तित्व की हो तो उससे हम पीछे भी नहीं रहेंगे ! इस अवसर पर सुरेश सिंह कुशवाहा एड, अतुल कनौजिया एड, महेंद्र प्रताप सिंह एड, अभिषेक कुमार सिंह एड, कमलेश सिंह एड, विश्राम सिंह एड, विमल प्रसाद सिंह एड, शाहनवाज खान एड ,प्रदीप कुमार एड, अनिल कुमार सिंह एड आदि लोग मौजूद थे !