
चंदौली के चहनिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना पूर्व प्रत्याशी सकलडीहा विधानसभा के नेतृत्व में बलुआ मंडल अंतर्गत टांडा बाजार में मां घटवारी देवी प्रांगण से लेकर बस स्टैंड तक मशाल जुलूस निकाला गया भाजपा की तानाशाह सरकार की कुरीतियों के विरुद्ध हाथ में मशाल लेकर ”लोकतंत्र बचाओ भाजपा हटाओ” के साथ” जब डरे नहीं हम डायर से क्या खाक डरेंगे कायर से”तथा” मोदी अडानी भाई भाई देश बेचकर खाई मलाई ” के नारों के साथ मशाल जुलूस संपन्न हुआ आपको बता दें जुलूस से पूर्व नुक्कड़ सभा का आयोजन टांडा बाजार स्थित बाबा कीनाराम राम साला द्वार पर हुआ जिसमें बलुआ मंडल अध्यक्ष दिलीप यादव ने कहा ”आज देश में विपक्ष को जिस प्रकार से दबाने प्रयास सत्ता पक्ष द्वारा किया जा रहा है वह लोकतंत्र की हत्या है” देवेंद्र ने कहा ”तानाशाह सरकार जितना चाहे उतना जोर लगा ले कांग्रेस और राहुल गांधी दोनों डरने वाले नहीं है सरकार की दमनकारी नीतियों के विरुद्ध बुलंदी से जनता के बीच सरकार की नीतियों का पर्दाफाश हम कांग्रेस जन करते रहेंगे” वही पीसीसी सदस्य तरुण पांडे जी ने कहा ”राहुल गांधी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार से हैं उनकी दादी गोलियों से छलनी हो गई उनके पिता को बम से उड़ा दिया गया फिर भी राहुल गांधी राजनीति में आए और देश के गरीब मजदूर किसान शोषित पीड़ित के हक अधिकार की लड़ाई को लड़ रहे हैं उसकी आवाज को आवाज दे रहे हैं ऐसे हमारे नेता के साथ सरकार द्वारा किया गया व्यवहार पूर्णतया अनुचित है ” कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष राज किशोर सिंह जी ने किया संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव कुलदीप वर्मा जी ने किया संयोजन ब्लॉक उपाध्यक्ष जगदीश यादव एवं रेहान खान ने किया तथा व्यवस्थापक न्याय पंचायत अध्यक्ष जुड़ा हरधन अजीत यादव जी के देखरेख में हुआ कार्यक्रम में ओम प्रकाश राम प्रशांत कुमार शर्मा शिवम कुमार सिंघानिया तथा प्रियांशु सिंह आलोक सिंह अशोक निषाद सुदर्शन निषाद आदि कांग्रेस जन के साथ स्थानीय लोग मौजूद रहे