
कांग्रेस नेता मा0राहुल गांधी के साथ केंद्र की भाजपा सरकार द्वेषपूर्ण भावना से कार्यवाही कर उन्हें परेशान कर रही है। क्या उनका कसूर सिर्फ इतना है कि वे जनहित के मुद्दे लगातार उठाते रहे हैं? जब से उन्होंने मा0प्रधानमंत्री जी से हिडंबर्ग की रिपोर्ट पर आधारित प्रश्न सदन में पूछे हैं। उन्होंने पूछा है कि अडानी की शेल कंपनियों में आया 20 हजार करोड़ रुपया किसका है? या फिर प्रधानमंत्री जी के अडानी जी से क्या सम्बन्ध है? आदि कई प्रश्न, जिनके जवाब न देकर, उनके ऊपर लगातार कार्यवाही की जा रही है। उक्त बातें आज यहां जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय “इंदिरा भवन” पर आयोजित एक नुक्कड़ सभा में कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव व दर्जा प्राप्त छत्तीसगढ़ के मंत्री मा0राजेश तिवारी ने मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए कहीं।
श्री तिवारी ने आगे कहा कि सरकार ED व CBI सहित अनेक जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष विशेषकर कांग्रेस नेताओं को डराना चाहती है, पर हम कांग्रेस के लोग डरने वाले नहीं हैं। राहुल गांधी इनके भ्रष्टाचार को उजागर करते रहेंगे। राहुल गांधी से ED ने 53 घंटे पूछ तांछ करके क्या उन्हें डरा सके। हम कांग्रेस के लोगों ने अंग्रेजों को बिना डरे देश से बाहर खदेड़ दिया, जब उनके जुल्म से नहीं डरे तो सत्तासीन लोगों को गलत फहमी हो गयी है कि वे हमें डरा देंगे। राहुल गांधी इनके हर जनविरोधी कार्य का विरोध करते रहेंगे और इनके भ्रस्टाचार उजागर करते रहेंगे। सभा की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ0लालजी त्रिपाठी ने की और संचालन नगर अध्यक्ष इरफान अली ने किया। विशिष्ठ अतिथि के रूप में उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के महासचिव मुकुंद तिवारी व विवेकानंद पाठक मौजूद रहे।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष डा0वी0के0सिंह, डॉ0नीरज तिवारी, पूर्व अध्यक्ष नरसिंह प्रकाश मिश्र, वेदान्त तिवारी, बृजेन्द्र मिश्र, रोहित शुक्ल, सुनीता पटेल, सरोज कश्यप, उत्सव भूषण पाल, यमुना प्रशाद पांडेय, फतेह बहादुर सिंह, इंद्रानंद तिवारी, नागेंद्र पांडेय, दिलीप गौतम, करुण पाण्डेय, मकरंद शुक्ल, रामू पांडेय, ओंकार नाथ पांडेय, आशुतोष तिवारी, राजेन्द्र वर्मा, पशुपति उपाध्याय, मो0आफाक, बैजनाथ यादव, बीना रानी, गोविंद वर्मा, मो0 इश्तियाक, सुधीर तिवारी, अशोक सिंह, महेंद्र सिंह सहित अनेक कांग्रेस जन मौजूद रहे।