विकास खण्ड (ब्लाक) देवकली परिसर मे दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे शामिल होकर मुख्य अतिथि विशाल सिंह चंचल ने कार्यक्रम को दिव्यांग जनों को संबोधित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत ब्लाक परिसर मे पौधरोपण करके किया। संबोधन उपरांत 100 दिव्यांग भाइयों को ट्राई साइकिल, एम. आर. किट एवं दृष्टिहीन जनो को छड़ी वितरित किया गया
इसके बाद महिला एवं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग और बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कन्या जन्मोत्सव और गोद भराई व अन्नप्राशन कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया गया ,इस अवसर पर कार्यक्रम समंधित अधिकारी, उपजिलाधिकारी, ब्लॉक प्रमुख माधुरी यादव , उपेंद्रलाल यादव व सैदपुर ब्लॉक प्रमुख हीरा यादव समेत जनप्रतिनिधिगण उपस्थिति रहे इसके बाद खण्ड विकास ब्लॉक संसाधन केंद्र देवकली के अंतर्गत नन्दगंज स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय मे आयोजित “स्कूल चलो अभियान” 2023-24 कार्यक्रम मे भी एमएलसी विशाल सिंह बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए।
यहां पर मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम के दौरान शिक्षा के प्रति जागरूकता हेतु “स्कूल चलो अभियान” बाइक रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। और विद्यालय में उत्कृष्ट स्थान लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनका कुशल क्षेम जाना। तथा कायाकल्प के माध्यम से सभी विद्यालयों को बेहतर बनाने का निर्देश दिया तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का बाउंड्रीवाल और इंटरलॉकिंग का भी शिलान्यास ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उपेंद्र लाल यादव के साथ किया
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी गाज़ीपुर, उप जिलाधिकारी सैदपुर, विकास खंड अधिकारी देवकली सहित स्थानीय पार्टी के पदाधिकारी/कार्यकर्ता व प्रधान गण, जिला पंचायत सदस्य गण, व अन्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।