
कुंडा प्रतापगढ़:-गौतम अडानी और मोदी का क्या रिश्ता है, अपनी विदेश यात्राओं में अडानी को कितनी बार साथ ले गए, मारीशस से आया ₹20000 हजार करोड़ किसका है, विदेशों में अडानी को कितने ठेके दिलवाए, उक्त बातें कुंडा नगर स्थित डाक बंगले में किसान कांग्रेस प्रतापगढ़ के जिला अध्यक्ष करुण पांडेय बिन्नू भईया” ने आयोजित प्रेस वार्ता में कही।।
कांग्रेस हाईकमान के निर्देश पर प्रतापगढ़ जनपद के विधानसभा कुंडा में पत्रकार साथियों को संबोधित करते हुए किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष करुण पांडेय ने कांग्रेस नेता एवं सांसद राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने एवं उनके आवास को खाली कराए जाने के आदेश की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई सवाल पूछे श्री पांडे ने मोदी से पूछा ईपीएफओ अडा नी से शेयर खरीद करके कर्मचारियों के भविष्य को अंधकार में क्यों धकेला जा रहा है, अदानी और मोदी का क्या रिश्ता है। आखिर मोदी और अडानी का संबंध देश हित से ऊपर का संबंध है। आखिर देश की जनता को बुला करके मात्र 1 या 2 उद्योग पतियों को फायदा पहुंचाने की नियत कहां तक अच्छी है भारत जैसे महान देश को जिसको लोग सोने की चिड़िया कहते थे उसके हितों को दरकिनार करते हुए मात्र 1या 2 उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाने की सोच इनकी गंदी सोच दर्शाती है बेरोजगारी, महंगाई, किसान की MSP, किसानों को खाद, किसानों को प्रमाणित बीज, गरीबों को उपचार स्वास्थ्य सुविधा, शिक्षा का व्यवसायीकरण तमाम ऐसे ज्वलंत मुद्दे हैं जिसपर देश की जनता हलकान है फिर भी मोदी जी केवल 1या 2 मित्रों को लाभ पहुंचाने की जुगत में लगे रहते है।।
इस अवसर पर राम खेलावन सरोज, पीसीसी दिलीप गौतम, मो यूसुफ,लल्लू पाल सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे