मैनपुरी
राजा सिंह शिक्षा निकेतन ऊसराहार में वार्षिक समारोह के दौरान उत्तीर्ण हुए छात्रो को दीपू चौहान जी ने पुरस्कृत किया में इस दीपू चौहान जी ने संबोधित करते हुए अभिभावकों व बच्चो से कहा कि हमारी संस्कृति कहती है”वसुधैव कुटुंबकम् “अर्थात इस वसुधा पर बसने वाले जितने लोग है सब भाई बहन है ये संस्कार जब हम अपने बच्चो को देंगे तभी उनका विकास होगा उक्त अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार के लोग उपस्थित रहे