जौनपुर। जिले का थाना बदलापुर कमें तैनात दरोगा प्रसिद्ध नारायण सिंह का घुस लेते वीडियो वायरल हुआ है जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बदलापुर में तैनात दरोगा प्रसिद्ध नरायन सिंह क्षेत्र के एक व्यक्ति से चाय की दुकान पर किसी काम के बदले घूस ले रहे थे। चाय की दुकान में बैठा एक व्यक्ति ने वीडियो बना कर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक तत्काल प्रभाव से दरोगा को निलंबित कर दिया और पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दरोगा के खिलाफ थाना बदलापुर में ही घुसखोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अब इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई हुई।