2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में अपनी नई टीम की घोषणा की है. पार्टी की तरफ से संगठन के 18 प्रदेश उपाध्यक्ष, 7 महामंत्री और सभी 6 क्षेत्रों के अध्यक्षों की घोषणा की गई है.
पार्टी ने नोएडा से विधायक पंकज सिंह, विजय बहादुर पाठक, कांता कर्दम, संतोष सिंह समेत 18 नेताओं को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है. वहीं गोविंद नारायण शुक्ला, अनूप गुप्ता, अमरपाल मौर्य, प्रियंका सिंह रावत को एक बार फिर महामंत्री नियुक्त किया गया है.
बता दें कि यूपी बीजेपी के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से हाल ही में मुलाकात की थी. तीनों नेताओं ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी की नई टीम और नए प्रकोष्ठों के नाम को लेकर बातचीत की थी.