
उत्तर प्रदेश के हमारे उपमुख्यमंत्री जी लगातर स्वास्थ्य विभाग को लेकर कारवाई कर रहे हैं परन्तु लहुरी काशी गाजीपुर का स्वास्थ्य विभाग में लागातार बेपरवाह होते जा रहा है अल्ट्रासाउंड कराने वाले मरीजों से बदजुबानी करना, अल्ट्रासाउंड के लिऐ एक महीने का समय देना , आधे घण्टे तक एक व्यक्ति का अल्ट्रासाउंड करना
ये कमियां सिर्फ अल्ट्रा साउंड विभाग में तो पूरे अस्पताल की क्या दशा होगी मिली अब भगवान ही ऐसे माहौल में रक्षा करे