
उत्तर प्रदेश में बिजली कर्मचारियों के हड़ताल का ऐलान करने पर योगी सरकार सख्ती के मूड में आ गई है. ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सख्त तेवर दिखाए हैं. उन्होंने हड़ताल करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है. मंत्री ने कहा कि कार्यों में व्यवधान डालने, कार्मिक के साथ दुर्व्यवहार करने, सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने की स्थिति में एनएसए और रासुका के प्रावधानों के तहत भी एक्शन लिया जाएगा.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में बिजली कर्मचारियों ने हड़ताल का ऐलान किया है. शुक्रवार से पूरे राज्य में कर्मचारी हड़ताल करेंगे. कर्मचारियों ने कहा है कि अगर हमारे किसी कर्मचारी पर एक्शन लिया गया तो वे अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे. वहीं, मंत्री शर्मा ने स्पष्ट कहा है कि अत्यावश्यक सेवाओं में शामिल विद्युत व्यवस्था में किसी भी प्रकार का व्यवधान डालने पर एस्मा के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास में रुकावट पैदा करने वाले और लोगों की उपलब्ध सुविधाओं में अड़चनें पैदा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.