
करौली।। नादौती पुलिस थाना द्वारा बड़ी कार्यवाही कि गई। थाना हाजा के मुकदमा नंबर 89/20 धारा 147,148,149,323,341,325,506,308,307, भादसा 3/25 आर्मश एक्ट दिनांक,19,3,2020 धारा 173-8 सीआरपीसी में विगत तीन वर्षों से लंबित चल रहा मुलजिम कोडिया गैंग का मुख्य सरगना तथा श्री महावीरजी का एच एस व हार्डकोर अपराधी राजेश पुत्र हरिप्रसाद जाति मीना निवासी कोडिया थाना नादौती जिला करौली को मौजा रौसी के बडाकार के हार से श्री राजेश कानि 139 के मुखबिर खास की इत्तला पर बमुश्किल टीम ने भागकर घेरा देकर दस्तयाब किया जिसके बाद अनुसंधान प्रकरण उपरोक्त में गिरफ्तार किया गया। जिसे पेश न्यायालय में किया जायेगा।
इस मौके पर पुलिस टीम बाबू लाल जी थाना प्रभारी,संदीप सिंह, राजेश,कुमरसिंह मौजूद थे।