
बीकानेर राजस्थान में राष्ट्रहित फाउंडेशन द्वारा 11-12 मार्च को आयोजित अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन व ग्लोबल ह्यूमैनिटी चेंज मेकर अवार्ड समारोह मुख्य_अतिथि कारगिल_योध्दा दीप_चन्द्र_जी व 1971 भारत-पाक युध्द के नायक कर्नल हेम सिंह शेखावत जी द्वारा गाजीपुर निवासी रक्तवीर शीर्षदीप शर्मा को अंतर्राष्ट्रीयअवार्ड (ग्लोबल ह्यूमैनिटी चेंज मेकर अवॉर्ड )दिया गया
इस समारोह में 40 देशों के प्रतिनिधि व देश के विभिन्न राज्यो व जनपदों के सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कारगिल योध्दा दीप चन्द्र जी ने युध्द में अपने दोनों पैर और एक हाथ माँ भारती की रक्षा में न्योछावर कर दिया। शीर्षदीप ने बताया ऐसे देश के योध्दा से सम्मान पाकर गर्व की अनुभूति हो रही है।