
हुड़दंग मचा हैं होली में
देखो मस्ती की डोली में
मस्त मगन हमजोली में
किशोर सारे डोल रहे हैं,
भंग चढ़ी हैं इस होली में
उड़ रहा है अबीर गुलाल
ढोल का अपना सुरताल
मचा हुआ, गजब धमाल
खुशियों के रंगों से रंगी
होली के इस रंगोली में
काले, पीले ,नीले ,लाल
सभी रंगे हुए गाल गुलाल
हुड़दंग मचा हो रही होली
बच्चे बूढ़े सब रंगो से खेलें
बनाकर अपनी अपनी टोली ।।