
अमेठी
अमेठी के नहरों में पानी और जिले में डी ए पी न होने पर किसानो द्वारा धान की रोपाई में बहुत समस्या हो रही हैँ. किसानो की परेशानी को देखते हुये अमेठी सांसद श्री किशोरी लाल शर्मा जी व उनके कार्यालय द्वारा प्रमुख अभियंता नहर विभाग लखनऊ वा विभाग के संबंधित अभियंताओं से बात कर शीघ्र जल आपूर्ति सुनिश्चित करने की बात की गयी. अधिकारियों द्वारा शीघ्र ही नहर में जलापूर्ति बहाल करने का आश्वाशन दिया गया हैँ.
ज़िले में डीएपी न होने पर जिलाधिकारी महोदय व जिला क़ृषि अधिकारी से सांसद कार्यालय द्वारा बात की गयी, जिसपर तुरंत कार्यवाही करते हुए जिला क़ृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि आज 33 समितियों पर भी डीएपी उपलब्ध कराई जा रही हैँ.
आदरणीय *श्री किशोरी लाल शर्मा* माननीय सांसद अमेठी के दिशा निर्देश पर जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने अमेठी बाराबंकी रायबरेली तीनों जिलों के गांवों मे आती टिकरी माइनर में पानी न आने पर सैकड़ों किसानों के हजारों बीघा जमीन सिंचाई के लिए वंचित रह जाती है जिसके सम्बंध मे आज श्री प्रदीप सिंघल जी, बाराबंकी सांसद माननीय श्री तनुज पुनिया जी से मुलाकात करके पूरे मामले को विस्तार से अवगत कराया गया जल्द ही किसानो को पानी की समस्या दूर करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों से बात की गयी.